8 हजार से कम की कीमत में आ रहा ये स्मार्टफोन, चार साल की मिलेगी वॉरंटी
आज के समय में भारतीय मोबाइल बाजार में एक से बढ़कर स्मार्ट फोन आ रहे हैं जिनकी वारंटी लगभग 1 साल होती है। हालांकि अब एक ऐसा स्मार्टफोन मोबाइल बाजार में दस्तक दिया है जिसकी वारंटी 4 साल है कि इतनी शानदार वारंटी वाले इस फोन को तेरा क्यों नाम से अमेरिकन कंपनी ने बनाया है फोन का नाम टेराक्यूब 2e है इस फोन की कीमत ₹7200 हैं तो चलिए हम आपको बताते हैं इस फोन की खासियत…
टेराक्यूब 2e एक ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन है और रीसाइकल मटीरियल्स से तैयार किया गया है। यह फोन Indiegogo पर क्राउडफंडिंग के लिए लिस्ट है। फोन में कहीं भी ग्लू (अधेसिव) का इस्तेमाल नहीं किया गया है। यह पूरी तरह से स्क्रू पर कसा गया है। चार साल की वॉरंटी के साथ फोन में रिप्लेस की जा सकने वाली बैटरी और बायोडिग्रेडेबल केस मिलता है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन में आपको वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.1 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में मीडियाटेक हीलियो A25 प्रोसेसर लगा है। फटॉग्रफी के लिए इस फोन में 13 मेगापिक्सल+8 मेगापिक्सल का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।
फोन में रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। 4000mAh की बैटरी से लैस इस फोन में फेस अनलॉक, ड्यूल सिम सपॉर्ट के साथ माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट भी मिल जाता है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में ऑडियो जैक के साथ ब्लूटूथ 5.0, NFC, ड्यूल बैंड वाई-फाई और यूएसबी टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। ओएस की बात करें तो यह फोन ऐंड्रॉयड 10 आउट-ऑफ-द बॉक्स पर काम करता है।