बिग बॉस 14 का आगाज़, किसको मिली घर में एंट्री और किसको तूफानी सीनियर्स ने फिलहाल रोका, देखें कंटेस्टेंटस की पूरी लिस्ट
टेलीविजन का लोकप्रिय और बहुचर्चित शो बिग बॉस सीज़न 14 का आगाज़ शनिवार(3 अक्टूबर 2020) को हो चुका है। शो के ग्रैंड प्रीमियर के दिन इस शो के होस्ट और बॉलिवुड के भाईजान सलमान खान अपने अलग और खास अंदाज़ में नज़र आए। बिग बॉस सीज़न 14 के कंटेस्टेंटस को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे।
सब जानना चाहते थे कि इस बार कौन-कौन बिग बॉस 14 के घर का हिस्सा बनने जा रहा है। फैंस के इस सवाल का जवाब शो के ग्रैंड प्रीमियर के दिन मिल गया, कि शुरुआती दिनों में कौन-कौन प्रतिभागी घर के अंदर जाने वाले हैं। आइए डालते हैं एक नज़र बिग बॉस सीज़न 14 के कंटेस्टेंटस की लिस्ट पर
यह भी पढ़ें : Bihar Assembly Election 2020: भारतीय जनता पार्टी और जदयू आज जारी कर सकते हैं अपनी सीटों पर उम्मीदवारों की सूची
जान कुमार- ‘तूफानी सीनियर्स’ ने अभी के लिए रिजेक्ट कर दिया है। फिलहाल ये घर के बाहर हैं।
राहुल वैद्य
पवित्रा पुनिया
सारा गुरपाल- सारा को तूफानी सीनियर्स ने रिजेक्ट कर दिया है।
शहजाद देओल
निशांत सिंह मलकानी- निशांत को अभी तूफानी सीनियर्स ने रोक रखा है।
जास्मिन भसीन
रुबिना दिलैक- रुबिना भी फिलहाल घर से बाहर ही हैं।
अभिनव शुक्ला
निक्की तम्बोली
एजाज ख़ान