सोने-चांदी के भाव में गिरावट, जानिए क्या हैं भाव
सोने-चांदी की कीमतों में बुधवार को तेजी से फिर गिरावत देखने को मिली है । एमसीएक्स पर अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना 122 रुपये की गिरावट के साथ खुला और दिन चढ़ने के साथ उसमें और गिरावट आ गई । इसी तरह दिसंबर और फरवरी डिलिवरी वाला सोना भी गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। इस गिरावट से सोने का भाव 51,372 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। सिक्युरिटीज के मुताबिक, कमजोर वैश्विक रुख और रुपये में मजबूती के चलते सोने की घरेलू कीमतों में यह गिरावट आई है। सोने के साथ ही चांदी के हाजिर भाव में भी बुधवार को गिरावट आई है। बता दे चांदी में बुधवार को 201 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट से चांदी का भाव 62,241 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है।
अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना आज 10 बजे 189 रुपये यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 50492 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर रहा था। पिछले सत्र में यह 50681 रुपये के भाव पर था और आज 122 रुपये की गिरावट के साथ 50559 रुपये पर खुला। सुबह आधे घंटे के कारोबार में इसने 50450 रुपये का न्यूनतम और 50559 रुपये का उच्चतम स्तर छुआ। दिसंबर डिलिवरी वाला सोना 167 रुपये की गिरावट के साथ 50485 रुपये और फरवरी डिलिवरी वाला सोना 119 रुपये की गिरावट के साथ 50596 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। यह सब जानकारी एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने दी है।