
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और महागठबंधन के लिए आज अहम दिन है। दोनों गठबंधनों के नेताओं की बैठक दिल्ली में हो रही हैं। एनडीए के घटक दलों के नेताओं की संयुक्त बैठक में सीट को लेकर फैसला इस बीच आने की उम्मी द है। वहीं एनडीए से असंतुष्ठ चल रहे लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान के पास भी अपना फैसला लेने के लिए दोपहर तक का ही वक्त है।

बात महागठबंधन की हो तो सीटों के मुद्दे पर दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने वाली है। वहीं इस बीच दिल्ली में कांग्रेस नेता अहमद पटेल से राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव भी मुलाकात के लिए जा रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि एनडीएम में सीटों का बंटवारा हो चुका है। इस पर सिर्फ औपचारिक मुहर लगनी है बाकि है। वहीं इसी के लिए बुधवार को बीजेपी और जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख नेताओं की बैठक होनी है। बैठक के बाद एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के पास अध्यक्ष स्टैंड स्पष्ट करने का मौका है। वहीं इस बीच अगर वह एनडीए में रहने का फैसला करते हैं तो बैठक में एलजेपी के प्रमुख नेता भी शामिल रहेंगे।