
दिल्ली। अगर आप गूगल ड्राइव का इस्तेमाल करते है तो आप सतर्क हो जाइए क्योकि गूगल ड्राइव में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है जिसको लेकर गूगल ने अभी से जानकारी दे दी है । अब गूगल ड्राइव जल्द ही एक अपडेट लेकर आ रहा है जिसके बाद अगर आप गूगल ड्राइव में कोई ट्रेश फाइल उसमें रखते है तो वह सिर्फ 30 दिन के लिए ही सेव रहेगा उसके बाद अपने आप डिलीट हो जाएगा।

आपको बता दें यह अपडेट 13 अक्टूबर से शुरू होगा। इस अपडेट की जानकारी गूगल ने अपने आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया था। जिसमें बताया गया था कि कंपनी 13 अक्टूबर से नया अपडेट लेकर आ रही है। इस अपडेट के आने के बाद 13 अक्टूबर से ट्रैश फाइल का डाटा केवल 30 दिनों तक की सेव रहेगा। 30 दिनों के बाद ट्रैश फाइल अपने आप डिलीट हो जाएंगी। बता दें कि अभी तक ट्रैश फाइल हमेशा के लिए सेव रहती हैं, जब तक यूजर्स उसे खुद ही डिलीट नहीं करते।
अगर पहले से गूगल ड्राइव में ट्रैश फाइल है तो आपको परेशान होने की कोई जारुरत नहीं है क्योकि यह अपडट 13 अक्टूबर के बाद से शुरु होगा और उसके बाद अगर आप ट्रैश फाइल गूगल ड्राइव में सेव करते है तो आपको 25 दिनों के अंदर अपडेट करना पड़ेगा वरना आपका ट्रैस फाइल अपने आप डिलीट हो जाएगा।