पीएम मोदी ने अब तक दान किए 103 करोड़ रुपये, जानिए अभी तक कहां और कितने रकम दान किये हैं…

नई दिल्‍ली।देश में कोरोना महामारी से आर्थिक रूप से लड़ने के लिए पीएम केयर्स फंड बनाया गया था, लेकिन प्रधानमंत्री की ये PM CARES Fund लगातार विपक्ष के निशाने पर रही है। साथ ही इसे लेकर विपक्ष पीएम से सफाई भी मांगते रहे हैं। हालांकि इसे लेकर अब जानकारी सामने आ गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लड़कियों की शिक्षा, गंगा की सफाई, स्‍वच्‍छताकर्मियों के कल्‍याण सहित कई सार्वजनिक कार्यों के लिए अपने निजी बचत और उपहारों की नीलामी से मिली राशि से करीब 103 करोड़ रुपये दान दिया है। सूत्रों के अनुसार, उनका हालिया दान पीएम कार्स फंड के लिए दिया गया 2.25 लाख रुपये है, जिसका गठन कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच किया गया था, ताकि किसी सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल या किसी अन्य प्रकार की आपात स्थिति में राहत के लिए इस राशि का इस्‍तेमाल किया जा सके।

पीएम कार्स फंड का गठन मार्च में किया गया था। इसमें महज पांच दिनों में 3,076.62 करोड़ रुपये मिल गए थे, जैसा कि बुधवार को दिए गए एक बयान में कहा गया है। सार्वजनिक कार्यों के लिए पीएम मोदी के दान को लेकर सूत्रों का कहना है कि उन्होंने 2019 में कुंभ मेले के दौरान स्वच्छता कर्मचारियों के कल्याण के लिए स्थापित निधि के लिए अपनी व्यक्तिगत बचत से 21 लाख रुपये दिए।

दरअसल पीएम केयर्स फंड का गठन इसी साल 27 मार्च को किया था। इस फंड को खासतौर पर कोरोना महामारी से आर्थिक तौर पर लड़ने के लिए बनाया गया था। इस फंड में प्रधानमंत्री मोदी ने 2 लाख 25 हज़ार की शुरुआती अंशदान की। ये अंशदान प्रधानमंत्री ने अपने सैलरी के बचत से की है।

बता दें कि बुधवार (2 सितंबर) को सरकार ने एक ऑडिट स्टेटमेंट जारी किया था। इसके अनुसार मुताबिक, पीएम केयर्स फंड बनने के पांच दिन के भीतर ही इसमें 3,076 करोड़ रुपए आए थे। इनमें से 3,075.85 करोड़ रुपए घरेलू स्वैच्छिक दान से आए थे, 39.67 लाख रुपए विदेशी योगदान था। इसके अलावा स्टेटमेंट में कहा गया था कि फंड की शुरुआत 2.25 लाख रुपए से हुई थी और इसे करीब 35 लाख रुपए ब्याज के तौर पर भी मिले थे। जानकारी के लिए बता दें कि ये ब्यौरा शुरुआती पांच दिन यानी 27 मार्च से 31 मार्च के बीच का है।

1- पीएम मोदी जब पिछले साल कुंभ मेले में गए थे तो उन्‍होंने अपनी निजी बचत से सफाई कर्मचारियों के कल्‍याण के लिए बनाई गई निधि में 21 लाख रुपये दान किए थे।

2- इसके अलावा PM मोदी को साउथ कोरिया से सियोल पीस प्राइज के तौर पर एक करोड़ 30 लाख रुपये मिले थे, इसको भी उन्होंने ‘नमामि गंगे’ प्रोजेक्‍ट को दे दी थी।


3- PM मोदी ने गुजरात सीएम रहते हुए तोहफे के जरिए 89.96 करोड़ रुपये इकट्ठा किये थे। ये सारी रकम भी उन्होंने कन्‍या केलवणी फंड में दान कर दी, ये पैसा बच्चों की पढ़ाई पर खर्च हुआ।

4- वहीं साल 2014 में उन्होंने जब गुजरात के मुख्‍यमंत्री का पद छोड़ा, तब राज्‍य सरकार के स्‍टाफ के लिए निजी बचत से 21 लाख रुपये दान दिए थे।

LIVE TV