आईफोन7 की कीमत और तारीख लीक

एप्पल आईफोन7मोबाइल कंपनी एप्पल अब अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन एप्पल आईफोन7 लांच करने की तैयारी में जुटी हुई है। लेकिन लांच से पहले ही इसके कई स्पेसिफिकेशन और फीचर्स लीक हो चुके हैं। अब ताजा ख़बरों के मुताबिक़ इस फोन के बाजार में आने की तारीख और कीमत भी लीक हो गयी है।

एप्पल आईफोन7

ज्यादातर स्मार्टफोन की तारीख लीक करने वाले इवैन ब्लास ने इस स्मार्टफोन की बिक्री की तारीख का खुलासा किया है।

इवैन ब्लैस के मुताबिक आईफोन7 की बिक्री 16 सितंबर से शुरू होगी। इससे पहले उन्होंने इसकी तारीख 12 सितंबर बताई थी।

फिलहाल उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि उन्हें यह जानकारी कहां से मिली है। लेकिन उन्होंने दावे के साथ यह बात कही है, जिससे उम्मीद की जा सकती है। अभी तक इनके ज्यादातर खुलासे सच साबित हुए हैं।

खबर है कि सितंबर में एप्पल तीन नए स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। इनमें iPhone 7, आईफोन7 Plus और आईफोन7 Pro शामिल होंगे। इनमें से एक स्मार्टफोन लिमिटेड एडिशन होगा।

लीक की गई कीमतों के मुताबिक आईफोन7 के 32GB वैरिएंट की कीमत 5288 युआन ( 52,983 रुपये), 64GB वैरिएंट की कीमत 6088 युआन (60,999 रुपये) और 256GB वैरिएंट की कीमत 7088 युआन (71,018 रुपये) होगा।

सबसे महंगे वैरिएंट यानी आईफोन7 प्रो के 32GB वैरिएंट की कीमत 7088 युआन (71,018 रुपये) जबकि 128GB और 256GB वैरिएंट्स की कीमत क्रमशः 7888 युआन (79,014 रुपये) और 8882 युआन (89,000 रुपये) होगी।

आईफोन7 प्लस की बात करें तो इसके 32GB वैरिएंट की कीमत 6088 युआन (60,999 रुपये), 128GB और 256GB वैरिएंट्स की कीमत क्रमशः 6888 युआन (69,014 रुपये) और 7888 युआन (79,014 रुपये) होगी।

LIVE TV