
मुंबई. बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से ही पुलिस इस केस की तफतीश में जुटी हुई है। इस केस से जुड़े हर एक पहलू की बारीकि से जांच की जा रही है। सुशांत की मौत की जांच के अलावा उनकी मैनेजर रहीं दिशा सालियान की मौत भी चर्चा में है।

आपको बता दें, सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा ने सुशांत सिंह राजपूत के निधन से कुछ दिन पहले एक बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत ओर दिशा सालियान की वॉट्सऐप चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वायरल हो रहे सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान के इस वॉट्सऐप चैट में यह साफ देखा जा सकता है कि दोनों के बीच काम के सिलसिले में कई बार बात हुई थी। इतना ही नहीं, सामने आए दोनों के वॉट्सऐप चैट से साफ पता चल रहा है कि दिशा एक्टर का पीआर मैनेज कर रही थीं। इस चैट के मुताबिक दिशा सुशांत से बड़े प्रोजेक्टस को लेकर बात कर रही थीं।