
मुंबई. बॉलिवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से बॉलिवुड में नेपोटिस्म का मुद्दा गरमाया हुआ है। जिसके चलते नेपोटिस्म को लेकर कई बॉलिवुड हस्तियों ने भी इसके खिलाफ़ अपनी आवाज़ उठाई है, जिनमें कंगना रनौत का नाम भी शामिल है। बॉलिवुड की ख़ूबसूरत अदाकारा कंगना रनौत बॉलीवुड माफिया और इंडस्ट्री से जुड़े बड़े खुलासे कर रही हैं।

हाल ही में कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बारे में बात करते हुए बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां और बाहरी लोगों के प्रति उनके रवैये के बारे में सच्चाई उजागर की। कंगना रनौत ने कहा, ‘उन्हें यह देखकर डर लग गया होगा कि उन्होंने मुझे IIFA, लंदन में कैसे अपमानित किया था, जबकि बॉलीवुड का नेपोटिज्म रैकेट अब जनता के सामने आ चुका है, फिर भी इस बात पर कोई रोक नहीं है कि उनके अवॉर्ड समारोह एक दूसरे की पीठ थपथपाने के लिए कितना बड़ा घोटाला करते हैं।’ कंगना ने बिना किसी आधार के नामांकन और चयन के अनुचित व्यवहार के बारे में चर्चा की है।