राजस्थान में कांग्रेस में मची गहमागहमी के बीच बीजेपी की अहम बैठक आज, वसुंधरा भी रहेंगी मौजूद

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच बीजेपी आज सुबह 11 बजे जयपुर में बैठक करेगी। इस बैठक में पूर्वी सीएम वसुंधरा राजे भी मौजूद रहेंगी। इस दौरान राज्य में बीजेपी के नेताओं के साथ मौजूदा हालात पर विशेष तौर पर चर्चा होगी।

गौरतलब है कि कांग्रेस में जारी हलचल और सचिन पायलट की बगावत के बीच माना जा रहा है कि यह बैठक काफी अहम होगी। बैठक के बाद ही पार्टी अपनी आगे की रणनीति को तय करेगी। वहीं इस बीच पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने भी स्थिति का जायजा लेने के लिए सुबह ही वरिष्ठ नेता ओम माथुर को भी जयपुर भेजा गया है।

ज्ञात हो कि सचिन पायलट को पार्टी की ओर से डिप्टी सीएम के पद से हटा दिया गया है। इसी के साथ ही उनसे कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी ले ली गयी है। इसी बीच पार्टी कार्यालय में लगी उनकी तस्वीरों को भी हटा दिया गया और उनकी जगह गोविंद सिंह दोस्तारा के पोस्टर लगाए गये।

यह भी पढ़ें… नेपाल पर कार्रवाई को लेकर अयोध्या सद्भभावना समन्वय महा समिति ने संयुक्त राष्ट्र संघ को लिखा पत्र

LIVE TV