स्‍वाति से पंगा लेकर फंस गये नसीमुद्दीन सिद्दीकी

नसीमुद्दीन सिद्दीकीलखनऊ। गालीकांड में अब नसीमुद्दीन सिद्दीकी की मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं। दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह के बयान के बाद लखनऊ की हजरतगंज पुलिस ने बीएसपी नेताओं के खिलाफ पोक्सो एक्ट लगा दिया है।

नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर अभद्र टिप्‍पणी का है आरोप

बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी व अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे मे पोक्सो एक्ट की धारा 11-A की बढ़ोतरी की गई है।बसपा द्वारा लखनऊ में प्रदर्शन के दौरान बीजेपी के पूर्व उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की पत्नी व बेटी के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के मामले में रविवार को पुलिस ने स्वाति सिंह और दयाशंकर की मां तेतर देवी का बयान दर्ज किया। स्वाति सिंह ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

क्या है मामला

19 जुलाई को स्वाति सिंह के पति और बीजेपी के उपाध्यक्ष रहे दयाशंकर सिंह की टिप्पणी से विवाद शुरू हुआ था। लेकिन 21 जुलाई को बीएसपी के कार्यक्रम में दयाशंकर सिंह की बेटी पर अभद्र टिप्पणी के बाद पूरा मामला पलट गया। कल राज्यपाल ने स्वाति सिंह से मुलाकात की और पूरी जानकारी ली। राज्यपाल ने पुलिस से भी बीएसपी के कार्यक्रम में लगे नारों के बारे में जानकारी मांगी है।

LIVE TV