स्‍कूल में राष्‍ट्रगान पर रोक, प्रार्थना की बजाय अब अल्लाह की इबादत

राष्‍ट्रगान पर रोकबांदा। यूपी के बांदा जिले के एक प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रगान और प्रार्थना पर पाबंदी लगाने का मामला सामने आया है। यहां की प्रधानाध्‍यापिका साचिया परवीन ने स्‍कूल में राष्‍ट्रगान पर रोक लगा दी थी, जिसकी शिकायत अभिभावकों ने अधिकारियों से की। शिकायत मिलने पर प्रशासन ने मामले की जांच कराकर स्कूल की प्रधानाध्यापिका और एक अध्यापिका को निलंबित कर दिया है।

राष्‍ट्रगान पर रोक से लोगों में रोष

बड़ोखर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जौरही में पिछले 15 दिनों से प्रार्थना और राष्‍ट्रगान पर रोक लगा दी गयी थी। जब छात्रों ने इस बात की जानकारी अभिभावकों को दी तब जाकर यह मामला सामने आया। अभिभावकों ने जब प्रधानचार्य साजिया से इसकी वजह पूछी तो उन्‍होंने कहा कि इसकी कोई जरूरत नहीं लगती। उनके इस जवाब से असंतुष्‍ट अभिभावकों ने मामले की शिकायत अधिकारियों से कर दी, जिस पर एसडीएम ने जांच की आरोप सही पाए जाने के बाद स्कूल की प्रधानाध्यापिका साजिया परवीन और एक शिक्षिका शैलेंद्री को निलंबित कर दिया।

यह भी पढ़ें : अमित शाह के ‘भांजे’ ने लूट लिया बीजेपी विधायक को

स्कूल के बच्चों की मानें तो स्कूल की बड़ी मैडम साजिया ने उन्हें प्रार्थना और राष्ट्रगान करने से मना किया था। एक बच्‍चे ने कहा कि मैडम अल्‍लाह हू अकबर बालने को कहती है। स्कूल की रसोइया ने भी बताया कि स्कूल में प्रार्थना और राष्ट्रगान मैडम ने बंद करा दिया था। इसके अलावा ग्रामीणों ने भी यही बात स्वीकारी है।

LIVE TV