आईएस ने सीरिया में 24 लोगों को उतारा मौत के घाट

आईएसरक्का। इस्लामिक स्टेट(आईएस) के आतंकियों ने सीरिया के एक गांव पर कब्जा कर 24 लोगों को मौत के घाट उतार दिया। इसमें कई बच्चों के होने की भी आशंका है।

आतंकियों ने कुर्दिश-अरब गठबंधन की सेना को खदेड़कर बाईर गांव पर कब्जा कर लिया। युद्ध में घिरे क्षेत्रों पर नजर रखने वाली संस्था द सीरियन ऑब्सडरवेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा है कि आईएस ने बीते 24 घंटे में 24 नागरिकों को मौत के घाट उतारा दिया।

द सीरियन ऑब्सडरवेट्री फॉर ह्यूमन राइट्स संस्था का कहना है कि आतंकियों ने सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज को भगाकर उत्त‍री कस्बे मनबीज के करीब स्थित बाईर गांव पर कब्जा किया।

आईएस दबदबा बढ़ाने में लगा

सेना सीरिया के विभिन्न इलाकों से आईएस का प्रभाव कम करने के भरसक प्रयास कर रही है। लेकिन आतंकी संगठन लगातर उनके प्रयासों को विफल करने में लगा हुआ है। आतंकी संगठन अब अपने कम प्रभाव वाले इलाकों की तरफ रुख करने लगा है। कुछ ही दिन पहले एक आत्मघाती हमले में 15 लोगों की मौत हो गई थी। इसकी भी जिम्मेदारी आतंकी संगठन ने ली थी।

LIVE TV