मध्यप्रदेश: लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन पर होगा चालान, पुलिस कर रही नोटों को सैनिटाइज

मध्यप्रदेश। आजकल कोरोना वायरस से पुलिसकर्मियों औक जवानों की जान खतरे में आती दिख रही है जिसको देखकर अब प्रशासन अलर्ट हो गया है. साथ ही इसके वे अपनी ड्यूटी पूरी कर रहे हैं. मध्यप्रदेश में भोपाल पुलिस लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का चालान काट रही है और उनसे मिलने वाले रुपयों के नोटों को सैनिटाइज करने के बाद ही हाथ लगा रही है. भोपाल के एसपी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि पुलिसकर्मी कोरोना के संपर्क में आने की संभावना को कम करने के लिए सभी सावधानी बरत रहे हैं.

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 3614 हो गई है। 1676 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 215 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

 

LIVE TV