Birthday 2020: भारत का किया दुनिया में नाम रौशन, लारा दत्ता ने दो दोस्तों को किया था अलग…
बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं जिनको उनके एक्टिंग के लिए जाना जाता है. अपने करियर को गंभीरता से लेने के लिए और अपने किरदारों के साथ कोई समझौता न करने के लिए हम लारा दत्ता को जानते हैं. उन्होंने न केवल फिल्मों में अपना दम दिखाया बल्कि एक वक्त में उन्होंने भारत का नाम भी रौशन किया था. उन्होंने सबसे पहले मिस इंटरकॉन्टिनेंटल 1997 अपने नाम किया, फिर फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स और फिर मिस यूनिवर्स। वर्ष 2000 में साइप्रस में हुई मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता को जीतने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में अपने जवाबों से सबको अभिभूत कर देने वालीं अभिनेत्री के आज हम आपको कुछ अनसुने किस्से सुनाते हैं उनके जन्मदिन पर…
लारा दत्ता हिंदी सिनेमा की सबसे बोल्ड अभिनेत्रियों में से एक हैं। लारा का जन्म उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर में हुआ। उनके पिताजी एलके दत्ता एयरफोर्स में एक विंग कमांडर थे और उनकी माता जेनिफर दत्ता एक एंग्लो-इंडियन हैं। उनकी दो बड़ी बहनें हैं, जिसमें से एक बहन सबरीना अंग्रेजी पढ़ाती हैं जबकि दूसरी बहन शेरिल दत्ता इंडियन एयरफोर्स का हिस्सा हैं।
लारा दत्ता उस समय सिर्फ तीन वर्ष की थीं जब इनके पिता अपने परिवार सहित गाजियाबाद से बेंगलुरु शिफ्ट हुए। लारा की शुरुआती पढ़ाई लिखाई बेंगलुरु में ही एक स्कूल सेंट फ्रांसिस जेवियर गर्ल्स हाई स्कूल में हुई। लारा दत्ता यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से इकोनॉमिक्स में डिग्री भी हासिल कर चुकी हैं। हिंदी और अंग्रेजी तो वो बहुत अच्छी बोलती ही हैं, साथ ही वो पंजाबी और कन्नड़ भी बहुत अच्छे से जानती हैं। विदेशी भाषाओं की बात करें तो फ्रेंच भाषा बहुत अच्छी बोलती हैं।
लारा दत्ता 17 साल की थीं, जब उन्होंने ग्लैड्रैग्स मेगामॉडल इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। न सिर्फ हिस्सा लिया बल्कि इस प्रतियोगिता को अपने नाम भी किया। इसके दो साल बाद ही उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल पेजेंट में भी भाग लिया और उसका भी ताज अपने सिर सजाया। इसके बाद तो लारा दत्ता को जैसे जीतने की आदत ही हो गई थी। उन्होंने वर्ष 2000 में फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में भाग लिया और उसमें फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स के ताज को अपने नाम के साथ जोड़ लिया।
इसके बाद लारा दत्ता की जिंदगी में वह पल भी आया जब उन्होंने अपना ही नहीं, बल्कि भारत का नाम भी दुनिया भर में रौशन किया। वर्ष 2000 में साइप्रस में हुई मिस यूनिवर्स की प्रतियोगिता में उन्होंने भारत को प्रथम स्थान दिलाया। लारा ने इस प्रतियोगिता में स्विमसूट्स कॉम्पिटिशन में सबसे ज्यादा नंबर हासिल किए। जब उनका फाइनल इंटरव्यू राउंड हुआ तब उसमें पूछे गए सवालों का लारा ने पूरे जोश और होश से जवाब दिया। इसके बदले में इस प्रतियोगिता के जजों ने उन्हें अधिकतम 9.99 नंबर दिए और वो बन गईं मिस यूनिवर्स।
हजारों लोगों की मौत के बाद सामने आया डोनाल्ड ट्रंप का यह नया बयान
मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वालीं लारा दत्ता महज दूसरी भारतीय महिला रहीं। इससे पहले अभिनेत्री सुष्मिता सेन इस खिताब को अपने नाम कर चुकी हैं। कमाल की बात तो यह है कि लारा ने इस ताज को वर्ष 2000 में अपने सिर पर सजाया। उनके साथ ही उसी वर्ष देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता, वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री दीया मिर्जा भी मिस एशिया पैसिफिक चुनी गईं। इस हिसाब से एक ही साल में भारत तीन अंतरराष्ट्रीय गौरवों से अभिभूत हुआ।
इसके बाद लारा दत्ता ने भारतीय सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की। उन्होंने सबसे पहले एक तमिल फिल्म ‘अरासत्ची’ साइन की। बदकिस्मती से यह फिल्म आर्थिक समस्याओं की वजह से दो साल बाद रिलीज की गई। इसी बीच 2003 में ही उन्होंने अभिनेता अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म ‘अंदाज’ में काम किया। यह बात जानकर आपको हैरानी हो सकती है कि इस फिल्म में लारा दत्ता की आवाज को मशहूर डबिंग आर्टिस्ट मोना शेट्टी ने डब किया है। दरअसल निर्माता को लारा के किरदार काजल की आवाज बहुत ऊंची चाहिए थी, और लारा दत्ता बहुत ऊंचा नहीं बोलती हैं इसलिए यहां एक डबिंग आर्टिस्ट की जरूरत पड़ी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई और इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता को संयुक्त रूप से बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला।
लारा दत्ता ने वर्ष 2011 में अपने प्रोडक्शन हाउस के तले पहली फिल्म ‘चलो दिल्ली’ रिलीज की। फिल्म में लारा के काम को समीक्षकों से बहुत सराहना मिली। इसके बाद शाहरुख खान की फिल्म ‘डॉन 2’ में लारा ने स्पेशल अपीयरेंस भी किया। इस फिल्म में उन्होंने ‘जरा दिल को थाम लो’ नाम से एक आइटम नंबर किया। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि इस फिल्म की सफलता के लिए लारा दत्ता के इस आइटम नंबर गाने को भी बहुत जरूरी समझा जाता है।
लारा दत्ता भूटानी अभिनेता केली दोरजी के साथ आठ साल तक संबंधों में रहीं। 2007 में दोनों अलग हो गए। इसी बीच लारा दत्ता की केली के करीबी दोस्त डिनो मोरिया के साथ भी रिश्ते की चर्चाएं हुई थीं। केली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि इस बारे में डिनो मोरिया ने उन्हें कभी नहीं बताया लेकिन लारा दत्ता ने इस बारे में खुद उनसे चर्चा की थी। यह रिश्ता नहीं चला। इसके बाद लारा दत्ता ने भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति से वर्ष 2011 में शादी कर ली। इस शादी से उनका एक बच्चा भी है।