हालीवुड: में एक और अभिनेता जे बेनेडिक्ट की कोराना वायरस के कारण हुई मौत

नई दिल्ली: फिल्म ‘एलियन्स’ के लिए मशहूर हालीवुड अभिनेता जे बेनेडिक्ट की  को कोरोना वायरस के संक्रमण के कारण मौत हो गई. वह 68 साल के थे. एक हफ्ते बाद बेनेडिक्ट का 69वां जन्मदिन था।

उनकी प्रबंधन टीम ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी. टीम ने लिखा, ‘बहुत दुख के साथ हमें यह बताना पड़ रहा है कि  कोविड-19 स‍ंक्रमण के कारण जे की मृत्यु हो गई।अमेरिकी अभिनेता बेनेडिक्ट 1986 में आई जेम्स कैमरून की साइंस फिक्शन फिल्म ‘एलियन्स’ में रूस जॉर्डन का किरदार निभाने के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा उन्होंने साल 1997 में आई फिल्म ‘एमरडेल’ में भी अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म में उन्होंने बिज़नेसमैन डग हैमिल्टन का किरदार निभाया था।

लॉकडाउन: के कारण बिहार में फंसी ये एक्ट्रेस,समय काटना हो रहा मुश्किल

जे बेनेडिक्ट का अभिनय करियर 40 साल से ज्यादा का रहा है. वो यूके के मशहूर टीवी शोज़, जैसे द बिल जोनाथन क्रिक, कैज़ुअल्टी और फोयल्स वॉर में भी नज़र आए थे. बेनेडिक्ट का जन्म यूएसए के कैलिफोर्निया में हुआ था, लेकिन वो जब काफी छोटी ही थे तभी उनका परिवार यूएस से यूरोप आ गया था।

LIVE TV