
कोरोना वायरस को लेकर आज दुनिया का हर देश सीरीयस हो गया है. लॉकडाउन या कर्फ्यू लग चुके हैं. ऐसे में हर किसी को हिदायत दी जा रही है कि वे सभी जहां है वहीं रहें और अपने-अपने घरों से बाहर न निकले. साथ ही एक जगह पर भीड़ इकट्ठा करने की भी मनाही है. ऐसे में कोई इन नियमों का उल्लंघन करता है तो सजा मिलना लाजिमी है.

सर्बियाई फुटबॉलर अलेक्सांद्र प्रोजोविक को कोरोनो वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए लगाए गए कर्फ्यू को तोड़ने के लिए तीन माह की सजा दी गई है। इस 29 वर्षीय फुटबॉलर को इस दौरान घर में ही नजरबंद रहना होगा। साउदी अरबियन क्लबअल-इतिहाद के लिए खेलने वाले प्रोजोविक को वीडियो लिंक ट्रायल के दौरान हुई सुनवाई में दोषी पाया गया। पुलिस ने प्रोजोविक और 19 अन्य लोगों को बेलग्रेड के होटल लॉबी बार में कर्फ्यू के दौरान सामूहिक रूप से एकत्र होने के आरोप में गिरफ्तार किया था। प्रोजोविक से पहले रियल मैड्रिड के स्ट्राइकर लुका जोविक को भी नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पकड़ा गया था।