
दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए धार्मिक सार्यक्रम तब्लीगी जमात में हजारों ने भाग लिया जिसकी वजह से कोरोना से कई लोगों के संक्रमित होने की खबर सामने आई है. इस वजह से जहां एक तरफ कोरोना के मामले बढ़ते हुए सामने आ रहे हैं वहीं दूसरी ओर प्रशासन ने इस पर एक्शन लेना शुरु कर दिया है.

इस कार्यक्रम में करीब दो हजार लोगों ने हिस्सा लिया था। यहां से गए लोगों की तलाश में अब पुलिस में जुटी है। बुधवार को तब्लीगी जमात में शामिल लोगों की जांच के लिए जब बिहार के मधुबनी में अंधराठाढ़ी स्थित मस्जिद में पुलिस पहुंची तो वहां लोगों ने उन पर पथराव शुरू कर दिया। इस घटना पर पर बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने गुस्सा जाहिर किया है।
https://twitter.com/TandonRaveena/status/1245275398360846336
पथराव की इस घटना पर रवीना टंडन ने हैरानी जताते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘पथराव…क्यों, क्या यह उन्होंने यह अपनी भलाई के लिए किया है?’ रवीना के इस ट्वीट पर अब लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, झांझरपुर के डीएसपी अमित शरण ने बताया है कि जब तब्लीगी जमात में शामिल हुए लोगों की जांच के लिए पुलिस मस्जिद में पहुंची तो उन पर पथराव शुरू हो गया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि रवीना टंडन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती हैं। हाल ही में उन्होंने चीन के मीट बाजार फिर से खुलने पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। उन्होंने मेजर गौरव आर्या के उस ट्वीट को रिट्वीट किया जिसमें उन्होंने चीन के मीट मार्केट खुलने की जानकारी दी थी। रवीना टंडन ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘इंसानों ने अपने हिस्से के सबक नहीं सीखे, हालांकि इसकी बहुत बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ी। एक बार फिर अपनी बर्बर प्रथाओं की ओर रुख किया है। चीन दुनिया में पशु दुर्व्यवहार और वन्यजीव अपराध के लिए सबसे बदतर देश है।’