जियो म्यूजिक, गाना, स्पॉटिफाई को देने टक्कर Tik Tok लेकर आ रहा है एक नया म्यूज़िक एप, जानें क्या हैं फ़ीचर्स

TikTok के आज दुनिया में ज्यादातर लोग दीवाने हैं. आए दिन कोई न कोई चैलेंज या ट्रेंड चल जाता है जिसको लेकर लाखों लोग वीडियोज़ बनाते हैं. अपने एप की लोकप्रियता को देखते हुए टिकटॉक की पैरेंट कंपनी बाइटडांस नए फीचर्स भी समय-समय पर पेश करते रहती है, वहीं अब कंपनी ने भारत में अपना एक नया म्यूजिक एप Resso लॉन्च किया है. ये एक म्यूज़िक एप है जिसमें हमें कई नए फ़ीचर्स देखने को मिलेंगे. ये एप जियो म्यूजिक, गाना, स्पॉटिफाई जैसे म्यूजिक एप को टक्कर देने आ रहा है. बाइटडांस ने Resso एप को सोशल म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप नाम दिया है.

resso

Resso एप की खासियत यह है कि इसमें गाना सुनने के अलावा आप खुद ही कैरोअके के साथ गाना गा भी सकते हैं। गाने के लिए आपको कई सारे म्यूजिक ट्रैक और लिरिक्स मिलेंगे। इस एप पर यूजर्स अपने कंटेंट भी शेयर कर सकेंगे और कॉमेंट कर सकेंगे। लिरिक्स म्यूजिक के साथ डिस्प्ले पर दिखेगा जिसकी मदद से यूजर्स अपना गाना गा सकेंगे।

शाहीन बाग में आग लगाने वाले आरोपी पर कानून नहीं कस पाया शिकंजा, मिली जमानत

अभी तक किसी म्यूजिक एप में लिरिक्स की सुविधा नहीं है। ऐसे में रेसो को इसका फायदा मिल सकता है। इसमें जिम, रिलैक्स जैसे कई मोड्स भी दिए गए हैं। Resso म्यूजिक एप में किसी गाने पर किया गया कॉमेंट पब्लिक होगा, जिसे कोई भी देख सकेगा।

वैसे तो Resso एप फ्री है, लेकिन कुछ खास सुविधाओं के लिए आपको पैसे देने होंगे। एंड्रॉयड के लिए रेसो एप की मासिक पेड सर्विस 99 रुपये और आईफोन के लिए 199 रुपये है। पेड सर्विस लेने पर यूजर्स को म्यूजिक डाउनलोड करने और हाई क्वालिटी ऑडियो जैसी सुविधाएं मिलेंगी। इस एप को अभी तक पांच लाख लोगों ने डाउनलोड कर लिया है।

LIVE TV