भीलवाड़ा से चलकर प्रयागराज पहुंची हनुमान जी की प्रतिमा, श्रद्धालुओं का उमड़ा हुजूम

REPORT:-SYED RAZA/PRAYAGRAJ

प्रयागराज के संगम तट पर आज एक अधबुध नज़ारा देखने को मिल रहा है ।राजस्थान के  भीलवाड़ा से चलकर 64 टन की हनुमान जी की प्रतिमा  प्रयागराज पहुची है। ये प्रतिमा एक विशालकाय ट्रक से आई है । प्रतिमा 28 फ़ीट लंबी है जबकि 12 फ़ीट चौड़ी है। हनुमान जी की ये प्रतिमा लेटी हुई है जो भीलवाड़ा के एक नव निर्माण हनुमान मंदिर में रखी जाएगी।

हनुमान जी की प्रतिमा

9 फरवरी से भीलवाडा से चलकर मध्यप्रदेश होते हुए प्रयागराज पहुची हैं। तकरीबन 2100 से ज़्यादा किलोमीटर का सफर तय करके प्रयागराज पहुची है। प्रतिमा के साथ आये पुजारी ने बताया कि आज मूर्ति को गंगा स्नान कराया गया है।

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी महाराज के द्वारा पूजा अर्चना की गई है और आज पूरे दिन संगम तट से सटे हनुमान मंदिर के बाहर परदर्शन के लिए रखी गयी है। ये मूर्ति प्रयागराज से चलकर अब भीलवाडा के नव निर्माण मंदिर में रखी जाएगी।

पुलिस का संवेदनहीन चेहरा आया सामने, न्याय मांगने आई महिला को डांट कर भगाया

जैसे ही इस प्रतिमा की सूचना लोगो को मिली तो भारी संख्या में भीड़ पूजा अर्चना के लिए पहुच रही है। श्रद्धालुओ का कहना है कि एक ही जगह दो हनुमान जी की लेटी हुई प्रतिमा के दर्शन करने का मौका मिला है। इस मूर्ति की खास बात ये है कि इतनी विशालकाय हनुमान जी की लेटी हुई प्रतिमा भारत मे दूसरी होगी जो स्थापित होने जा रही है। प्रतिमा के पुजारी का कहना है कि जगह जगह रुक कर लोगो को हनुमान जी का आशीर्वाद दिया जा रहा।

LIVE TV