गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला, एसएन श्रीवास्तव को दी दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी
अमूल्य पटनायक की जगह स्पेशल सीपी एसएन श्रीवास्तव अब दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर होंगे. वे कल शनिवार को पद भार संभाल सकते हैं. दिल्ली में हिंसा और तनाव के बीच गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस के नए कमिश्नर के रूप में स्पेशल कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव को नियुक्त किया है. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने एसएन श्रीवास्तव की नियुक्ति का आदेश भी जारी कर दिया है. एसएन श्रीवास्तव को हाल ही में दिल्ली हिंसा से निपटने का जिम्मा दिया गया था.
29 फरवरी को रिटायर हो रहे हैं अमूल्य पटनायक-
29 फरवरी को यानी कल शनिवार को मौजूदा पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायक रिटायर हो रहे हैं. एसएन श्रीवास्तव 1985 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं, जो अभी सीआरपीएफ (ट्रेनिंग) जम्मू-कश्मीर में तैनात थे. दिल्ली हिंसा के बीच उन्हें CRPF से बुलाकर दिल्ली का स्पेशल कमिश्नर (लॉ एंड ऑर्डर) बनाया गया था.
आजम से मिलने पहुंचे पूर्व कांग्रेस विधायक, ‘आजम खान के साथ हमारे पारिवारिक रिश्ते’
तेजतर्रार अफसरों में शुमार हैं एसएन श्रीवास्तव-
दिल्ली पुलिस के तेजतर्रार अफसरों में शुमार एसएन श्रीवास्तव पहले दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल में रह चुके हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में विशेष पुलिस आयुक्त की जिम्मेदारी संभालते हुए उन्होंने दिल्ली में आईपीएल मैच फिक्सिंग का खुलासा किया था.