ICC टेस्ट रैंकिंग में कोहली और पुजारा को हुआ नुकसान, दूसरे नंबर पर पहुंचे विराट

टीम इंडिया के लिए बीते दिन बहुत मुश्किल भरे रहे हैं. अब ऐसे में टीम इंडिया के लिए एक और बुरी खबर आ रही है. आपको बता दें कि बीते दिन ICC ने अपनी लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में टीम इंडिया के धुआंधार बल्लेबाज विराट कोहली को नुकसान उठाना पड़ा. विराट कोहली पहले नंबर से खिसक कर दूसरे पायदान पर पहुँच गए हैं. इसके साथ ही अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल को भी टॉप 10 की लिस्ट में शामिल किया गया है.

ICC टेस्ट रैंकिंग

एक पायदान खिसककर विराट दूसरे नंबर पर-

टीम इंडिया के लिए लगातार परेशान कर देने वाली खबरें सामने आ रही हैं. पहले तो टीम इंडिया को न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंग्टन टेस्‍ट में दस विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था और अब विराट कोहली की टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 की कुर्सी भी चली गई है.

ICC टेस्ट रैंकिंग

IND vs NZ : दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को लगा झटका, जानिए क्या हुआ ऐसा

बीते 5 पारियों में साधारण प्रदर्शन करने की वजह से विराट कोहली की टॉप रैंकिंग छिन गई है. टेस्ट क्रिकेट में अब ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ पहले स्थान पर आ गए हैं.

चेतेश्वर को हुआ 2 स्थान का नुकसान-

आईसीसी द्वारा जारी किए गए ताजा रैंकिंग में विराट कोहली के अलावा अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल भी टॉप 10 में शामिल हैं. अजिंक्य रहाणे 760 रेटिंग्स के साथ अब 8वें नंबर पर आ गए हैं, उन्हें एक स्थान का फायदा मिला है.

LIVE TV