दिल्ली में आयोजित होगा अयोध्या पर्व,  28 फरवरी को स्मृति ईरानी करेंगी उद्घाटन

अयोध्या।  राम नगरी अयोध्या की सांस्कृतिक आध्यात्मिक विरासत से देश-दुनिया को रूबरू कराने के लिए देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा राष्ट्रीय कला केंद्र में दूसरी बार अयोध्या पर्व का आयोजन होगा.

अयोध्या पर्व

तीन दिवसीय कार्यक्रम 28 फरवरी से शुरू होकर 1 मार्च तक चलेगा. अयोध्या न्यास की ओर से आयोजित इस पर्व का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी करेंगी. जबकि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्ण गोपाल, नव गठित श्री राम जन्म भूमि क्षेत्र ट्रष्ट के अध्यक्ष मणिराम दास छावनी के महंत नृत्य गोपाल दास, ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय समेत कई केंद्रीय मंत्री और सांसद विधायक शिरकत करेंगे.

दिल्ली हिंसा पर CWC की बैठक, शांति मार्च निकालेंगी सोनिया-प्रियंका

कार्यक्रम का आयोजन बीजेपी सांसद लल्लू सिंह इंदिरा राष्ट्रीय कला केंद्र के निदेशक आरएम राय तथा अन्य सामाजिक संगठन की ओर से संयुक्त रूप से किया जा रहा है. मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर राम नगरी अयोध्या कई दशकों से चर्चा के केंद्र में रही है.

LIVE TV