दिल्ली हिंसा को लेकर केजरीवाल का बयान, “अगर स्थिति हो बेकाबू तो लगा दो कर्फ्यू”

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल  ने कहा कि ये स्थिति काफी चिंताजनक है. पुलिस हर संभव प्रभाव के बावजूद स्थिति को संभालने में नाकाम रही है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि इस स्थिति से निबटने के लिए आर्मी  की सहायता लेनी चाहिये और दंगा प्रभावित इलाकों में कर्फ्यू लगा देना चाहिए. उन्होंने जानकारी दी कि वो एक लेटर होम मिनिस्टर को भी लिख चुके हैं.

दिल्ली हिंसा को लेकर केजरीवाल

दिल्ली हिंसा में अभी तक 20 की मौत-

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएए को लेकर हो रही हिंसाओं में बीते दिन यानी कि 25 फरवरी को 13 लोगों के मौत की खबर थी जबकि यही आंकड़ा 26 फरवरी को बढ़कर 20 तक पहुंच गई.

दिल्ली में हिंसा के बाद लखनऊ में अलर्ट, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

नहीं रुक रहीं हिंसा-

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली सहित नोएडा के कई इलाकों में बीती रात कई हिंसक घटनाएं हुई.

इसके चलते आज तड़के सुबह सीएम केजरीवाल के घर के सामने भी कुछ लोग जुट कर राजधानी दिल्ली में शांति व्यस्था बहाल करने की मांग कर रहे थे. हालांकि पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ दिया.

 

LIVE TV