गेंहू की पछेती फसल के लिए कोहरा बना वरदान
रिपोर्टर : गोविंद भार्गव
सूरतगढ़ : फसलों के लिए वरदान साबित हो रहा है “कोहरा” सूरतगढ ग्रामीण क्षेत्र के खेतों में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाया रहा हालांकि कोहरा ज्यादा समय तक नही रहा । जिससे ग्रामीणों को सर्दी का फिर से अहसास होने लगा।
अभी मौसम में रोजाना गर्म भी रहता है। सरसों कि फसल पकाव की ओर बढ रही है तथा गेंहू में भी बालियां आनी शुरू हो गई है। आज छाए कोहरे के बारे में खेतों की रखवाली कर रहे किसानों ने बताया कि अभी गेंहू की पछेती फसल के लिए कोहरा फायदेमंद है।
ये भी पढ़े : सीएम केजरीवाल ने की घायलों से की मुलाकात, शांति बनाए रखने की अपील की
यदि मौसम में इसी तरह तपिस जारी रही तो अगले 15दिनों में सरसों पूरी तरह से पकाव पर आ जायेगी।किसानों द्वारा खेतो में चारो ओर झटका तार लगाने के बाद आवारा पशुओं से खेती बच गई है तथा दोनों फसलों की पैदावार अच्छी होने की संभावना जताई जा रही है।