REPORT- वेद प्रकाश विश्वकर्मा/AMBEDKARNAGAR
21 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या से जहां इलाके में सनसनी फैल गयी . तो वही परिवार में कोहराम मचा हुआ है. अपर पुलिस अधीक्षक ने भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी की बात कही है.
घटना आलापुर थानाक्षेत्र के बाहर पुर गांव की है. जहां पर अज्ञात हमलावरों ने युवक की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी और हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद शव को गांव के बाहर फेंककर फरार हो गए. सुबह जब ग्रामीण गांव के बाहर घूमने निकले तो शव देखकर घबरा गए.
वाहन की चपेट में आने से तेंदुए की मौत, शव बरामद
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव की शिनाख्त कर हत्यारो की तलाश में जुट गई है.
घटना स्थल पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने बारीकी से घटना की जांच की और जल्द हत्यारों को गिरफ्तार करने की बात कही. वही इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है…