रिपोर्टर – भुपेन्द्र बरमण्डलिया
झाबुआ-मध्यप्रदेश : पिछले दिनों ग्राम फुलेडी एवं आसपास के रहने वाले स्कूली बच्चों में मम्स गले का संक्रमण फैल गया था।एन.आर.एच.एम (राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन विभाग) की साफ लापरवाही उक्त मामले में देखने को मिली थी।
बच्चों में संक्रमण फैलने के 10 दिन बीत जाने के बाद राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन विभाग का स्वास्थ्य अमला हरकत में आया और संक्रमित बच्चों का उपचार करने फुलेड़ी गांव पहुंचा।
ये भी पढ़े :पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, घर में घुसकर जानलेवा हमला का किया खुलासा
उक्त पूरे मामले को लेकर फुलेड़ी ग्राम व मेघनगर के जागरूक नागरिकगण द्वारा झाबुआ एक निजी आयोजन में पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट से कई मुद्दो पर बातचीत की।मंत्री तुलसी सिलावट ने झाबुआ जिला सी.एम.एच.ओ एवं मेघनगर सी. बी. एम. ओ. डॉ सेलक्सी वर्मा को 2 दिन में पूरे घटनाक्रम की जांच करने के आदेश दिए।