अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का भारत में आगमन हो चुका है. उनका स्वागत बहुत ही भव्य तरीके से हुआ. उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप, बेटी इवांका और दामाद भी भारत आए हैं. आपको बता दें कि उनके स्वागत करने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रोटोकॉल तोड़ते हुए एयरपोर्ट पहुंचे थे.
इस मौके पर उनकी पत्नी मेलानिया अपने चिर-परिचित फैशनेबल अंदाज में प्लेन से उतरते नजर आईं. उन्होंने सफेद रंग का जंपसूट पहन रखा है जिसके साथ एक डार्क हरे रंग का स्कार्फ़ कमर पर बांध रखा है. गला बंद इस जंपसूट की स्लीव फुल है। वहीं डोनाल्ड ट्रंप ने काले रंग के सूट के साथ सफेद रंग की शर्ट और नियॉन ग्रीन कलर की टाई बांधी है.
वहीं डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इंवाका भी अपने पति जेरेड कुशनर के साथ भारत पहुंची हैं। इवांका ने सफेद रंग की स्प्रिंग समर नी लेंथ ड्रेस पहनी है। जिसमें लाल रंग के खूबसूरत फूल बने हुए हैं.