महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महाराष्ट्र के परली, वैद्यनाथ में दर्शन के लिय भक्तीमय वातावरण मे उमड़ी भीड।
रिपोर्टर : अरुण गित्ते
महाराष्ट्र : महाराष्ट्र के परली वैद्यनाथ मे महाशिवरात्री के पावन अवसर पर भक्तो की भारी संख्या मे भीड़ दिखाई दे रही है। लगभग दो लाख भक्तों का मेला यहा पर दिखाई दे रहा है ।
12 ज्योतिर्लिंग में से 5 ज्योतिर्लिंग यहा है। महाशिवरात्री के पावन पर्व का आनंद उठाती भक्त हर जगह दिखाई दे रहे है। जिला कलेक्टर के शुभ हातो से महा पूजा का आयोजन भी किया गया है । महाराष्ट्र के साथ कर्नाटक ,आंध्र प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश के श्रद्धालू यहा पर आये हुये है।
ये भी पढ़े :भारतीय गेंदबाज प्रज्ञान ओझा ने क्रिकेट से लिया संन्यास
प्रभू वैद्यनाथ के दर्शन के लिय कम से कम 5 घंटे का समय लग रहा है। मंदिर कमिटी की ओर से फिल्टर पानी की व्यवस्था की गयी है। उसके साथ यहा अस्पताल की सुविधा उपलब्ध कराई गयी है और भारी तादात मे सुरक्षा के इतंजाम कराये गये है ।