बाघ के हमले से बाघिन की मौत, वन विभाग ने बरामद किया शव

रिपोर्ट- प्रशान्त मिश्रा/लखीमपुर खीरी
लखीमपुर खीरी जिले में दुधवा टाइगर रिजर्व की किशनपुर सेंचुरी के जंगल में 10 वर्षीय बाघिन का शव मिलने से दुधवा पार्क कर्मियों में हड़कंप मच गया । दुधवा टाइगर रिजर्व की किशनपुर सेंचुरी के जंगल में पार्क कर्मी रूटीन गश्त पर थे तभी गश्त के दौरान 10 वर्षीय बाघिन का शव मिलने से पार्क कर्मियों में हड़कंप मच गया ।

बाघिन की मौत

जंगल में गश्त कर रहे पार्क कर्मियों ने बाघिन के शव के मिलने की जानकारी दुधवा पार्क के आला अधिकारियों को दी । जंगल में बाघिन का शव मिलने की जानकारी के बाद दुधवा टाइगर रिजर्व के अधिकारी मौके पर पहुंच गए ।

बाघिन के गले और सिर पर किसी दूसरे बाघ के साथ लड़ाई होने के निशान दिखाई दे रहे थे जिससे बाघिन चोटिल सी दिख रही थी । दुधवा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने बताया कि इस बाघिन की मौत दूसरे बाघ द्वारा हमला किए जाने से हुई है जिसके चलते बाघिन के शरीर पर दूसरे बाघ के पंजों के निशान और काफी चोट के निशान थे ।

शादी के 5 दिन पहले दहेज़ न मिलने से तोड़ी शादी, गाड़ी और 10 लाख रूपये की मांग

दुधवा पार्क के अधिकारियों ने बाघिन के शव का 4 डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया । दुधवा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों को शक है कि इस बाघिन की मौत किसी दूसरे बाघ के साथ लड़ाई के दौरान हुई होगी ।

LIVE TV