पॉवर बैंक खरीदने से पहले जरुर जान लें ये 6 बातें, नहीं तो…
आजकल के टाइम में जहाँ हम आरा दिन व्यस्त रहते हैं, ऐसे में फोन की बैटरी अगर धोखा दे जाए तो हमारा बना बनाया काम बिगड़ सकता है. बार पाने फोन को चार्ज करने का समय किसी के पास भी नहीं होता. ऐसे में हमें जरुरत पड़ती है एक पॉवर बैंक की, जिसकी मदद से हम अपने फोन चलते फिरते भी चार्ज कर पायें. लेकिन पॉवर बैंक खरीदने से पहले भी कई बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है. पॉवर बैंक बनाने वाली लगभग सभी कंपनियां कहती हैं कि उनका पावर बैंक तुरंत फोन चार्ज करता है.
पावर बैंक खरीदते समय जरुर याद रखें ये 6 बातों-
- जो पावर बैंक आप खरीदते हैं उसकी बैटरी स्ट्रेंथ कम से कम स्मार्टफोन के बैटरी जितनी जरूर होनी चाहिए.
- अपने फ़ोन की बैटरी पर लिखी जानकारी ज़रूर पढ़ लें. अगर पावर बैंक की स्ट्रेंथ बैटरी से अधिक है तो बढ़िया है. पावर बैंक का स्ट्रेंथ जितना ज़्यादा ‘मिली एम्प आवर’ यानी एमएएच होगा उतना अच्छा, क्योंकि आप फ़ोन और टैबलेट दोनों उससे चार्ज कर सकेंगे.
- इस बात का भी ध्यान रखें कि पावर बैंक का आउटपुट वोल्टेज आपके फ़ोन के बराबर या उससे ज़्यादा हो.
- अगर आप एक फ़ोन और साथ में एक टैबलेट रखते हैं तो दो चार्जिंग पोर्ट वाले पावर बैंक खरीदें. ज़ाहिर है, आपका समय बचेगा और आपके डिवाइस में बैटरी की जान बनी रहेगी. स्मार्टफोन बाजार में धमाल मचाने को तैयार “Apple iPhone SE 2”, जानिए क्या है खबर
- अगर पावर बैंक में ऑटो कट फ़ीचर है तो इससे वो ओवरचार्ज नहीं होता है. ये ज़्यादा दिन चलता है.
- आपका पावर बैंक कितना बढ़िया है और कितने अच्छे से आपके फ़ोन को चार्ज करता है, इसका पता लगाने के लिए आप एक माइक्रो यूएसबी चार्जिंग किट ख़रीद सकते हैं जो आपके मोबाइल या पावर बैंक के बीच कनेक्ट हो जाता है. इससे आप इस बात पर नज़र रख सकते हैं कि आपका फ़ोन जल्दी चार्ज होगा या नहीं.