मथुरा में नाली निर्माण को लेकर चले लाठी-डंडे, दो महिलाओं सहित 11 लोग घायल

Report: Amit Bhargava/मथुरा

जनपद मथुरा के शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव गंगरौली में नाली निर्माण को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे लाठी-डंडों की लड़ाई में दो महिलाओ सहित 11 लोग घायल हो गए. झगड़े की सूचना पर पी आर बी 112 मौके पर पहुंच गई और घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल ले गए उपचार के बाद दोनों पक्षों ने थाना शेरगढ़ जाकर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी.

मार पीट

एक पक्ष के लोगों ने आरोप लगाया है कि महिलाओं में नाली निर्माण को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्ष के लोग लाठी-डंडे निकाल के ले आए और एक दूसरे पर बरसानी शुरू कर दी.

तब तक ग्रामीण बीच-बचाव करने आते तब तक दो महिलाओं सहित 11 लोग लहूलुहान हो गए गाँव के श्याम ने बताया कि  हम अपनी  लड़की की शादी के लिए सामान लेने जा रहे थे  तभी बाबू और पीतो नाम के व्यक्तियों ने झगड़ा शुरू कर दिया और सवा लाख रुपये जेब से निकाल लिए लेकिन बाबू और पीतो ने आरोप को झूठा बताया कि ऐसा कोई मामला नहीं है.

मिर्जापुर में सब्जी के भगोने में खेलते समय गिरी मासूम बच्ची, मौके पर मौत

यह झूठा आरोप लगा रहे हैं जबकि झगड़ा नाली के निर्माण को लेकर हुआ था यह लोग अपने घर के सामने नाली को ऊंचा कर थे जिससे हमारे घर के सामने पानी इकट्ठा हो जाएगा. इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था पैसे छीनने वाली बात बिल्कुल झूठी है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

 

LIVE TV