अब सीधे आधार के जरिये तुरंत मिल जायेगा PAN नंबर, बजट 2020 में हुआ ऐलान

पहले की तरह अब आपको पैन कार्ड के लिए लंबी लाइन लगाने की जरुरत नहीं है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज के बजट में इसे लेकर बड़ी घोषणा की है. वित्त मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि सरकार पैन कार्ड की प्रक्रिया को और आसान बनाना चाह रही है.

इसके लिए सरकार ने पैन कार्ड को लेकर इंस्टेंट अलॉटमेंट सिस्टम लांच किया जायेगा. जिससे आपको अपना आधार नंबर दर्ज कराने पर आपको तुरंन्त पैन कार्ड नंबर मिल जायेगा.

आधार कार्ड और पैन कार्ड

अब तुरंत मिलेगा पैन नंबर-

इसके लिए आपको लाइन में लगने की या इंतजार करने की जरुरत नहीं है. आपको पहले अपना पैन नंबर पाने के लिए करीब एक महीने तक इंतजार करना पड़ता था, जिसमें आपको पहले एनरोलमेंट नंबर मिलता था उसके 1 माह के अन्दर आपको पैन नंबर मिल पाता था.

Budget 2020: बजट 2020 को लेकर राहुल गांधी ने दिया बड़ा बयान, कहा ‘सिर्फ वादों का बजट’

मिलेगी लाइन में लगने से आजादी-

इसके बाद आपका पैन नंबर आपके घर पहुँचता था, लेकिन अब आधार कार्ड संख्या दर्ज कराने से आपको पैन कार्ड के आवेदन करते ही पैन नंबर मिल जायेगा. अब आपको आधार नंबर देने पर तुरंत पैन नंबर दे दिया जाएगा. इससे लोग लंबी-लंबी लाइनों से बच सकेंगे.

LIVE TV