71वें गणतंत्र दिवस में लखनऊ विधानभवन में भव्य परेड, हेलीकॉप्टर से हुई फूलों की बारिश

Report:- Awanish Kumar/Lucknow

लखनऊ विधानभवन इस बार 71वें गणतंत्र दिवस की परेड के भव्य आयोजन का गवाह बनी। हाथों में तिरंगा लिए सेना और स्कूली बच्चों की कदमताल के बीच आसमान से हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश हुई तो फिजां में देशभक्ति के लाखों रंग नजर आए।

गणतंत्र दिवस परेड

देश भक्ति के तराने गूंजें और हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा के बीच मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की मौजूदगी में विधान भवन के सामने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परेड की सलामी ली।

हर्षोल्लास के साथ रेलवे ने मनाया गणतंत्र दिवस, डीआरएम ने फहराया तिरंगा

चारबाग से लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक इस भव्य परेड को देखने के लिए हर हाथ में तिरंगा दिखा। झांकियों में सबसे ख़ास इसरो पर आधारित चंद्रयान झांकी आकर्षक का केंद्र रही, वहीँ थ्री नॉट थ्री रायफल को विधायी दी गयी।

LIVE TV