यूपी के पीलीभीत में छेड़खानी से तंग आकर छोड़ी पढ़ाई, पुलिस को दी सूचना

REPORT:-Ritik Dwivedi/Pilibhit

यूपी के पीलीभीत में छेडछाड से तंग आकर 11वी की दो छात्राओ ने कालेज जाना छोड दिया है कालेज की प्रिसिपल ने पुलिस को सूचना भी लिखित रूप से दी लेकिन पुलिस ने छात्राओ के पिता को ही थाने लाकर पीटा और 151 में चालान कर दिया। पुलिस के इस रवैया से छात्राए डरी हुई है और दो दिन से कालेज नही जा रही है.

कालेज के गेट पर ही पुलिस महानिरीक्षक ने लिखा रखा है कि बालिकाए सुरक्षा हेतु 1090 व 112 डायल करे। लेकिन यूपी पुलिस इसके विपरित शोहदो को सरक्षण दे रही है दरअसल थाना बिलसंडा के इरादतपुर गांव निवासी यह दोनो छात्राए राजकीय इंटर कालेज बिलसंडा में 11वी क्लास में पढती है.

छेड़छाड़ के आरोपी

आरोप है कि कई दिनो से गांव के ही सुरेश व भगवान दास कालेज आते जाते इन छात्राओ से छेडछाड व फब्तिया कसते है छात्राए विरोध करती है तो परिवार को जेल भिजवाने की धमकी देते है छात्राए कालेज में ही डरी सहमी रहने लगी जब प्रिन्सिपल ने छात्राओ से इस डर का कारण पूछा तो छात्राओ ने पूरी बात बताई.

जिसके बाद प्रिन्सिपल ने छात्राओ से आरोपियो के खिलाफ तहरीर लिखवाकर अपने साइन से फावर्ड कर थाना बिलसंडा भेजी लेकिन पुलिस ने रिर्पोट दर्ज करने के बजाये छात्राओ के पिता व आरोपियो को बुलाकर मात्र शांतिभंग में चालान कर दिया इस दौरान छात्राओ के पिता को थाने पर पुलिस ने मारा भी।

विहिप मॉडल vs रामालय न्यास मॉडल की छिड़ी जंग, राम मंदिर निर्माण को लेकर साधु संतों में मतभेद 

पुलिस की इस कार्यवाही से छात्राए इतना डर गयी कि वह दो दिन से कालेज नही जा रही है वही एसपी का कहना है कि 11 व 12 साल के बच्चो की लडाई थी एसपी तो वही बोल रहे है. जो थानाध्यक्ष ने उन्हे बताया क्योकि एसपी यह भूल रहे है कि 11वी की कोई छात्रा 11 व 12 साल की नही हो सकती है.

11वीं में 16 या 17 साल की ही छात्राए पढती है ऐसे में सवाल उठता है सरकार महिलाओ व छात्राओ की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्कायट व तमाम तरह के हेल्पलाइन चला रही है लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बंया कर रही है.

LIVE TV