मथुरा में बारिश और कोहरे से बढ़ी किसानों की मुश्किलें, उठाना पड़ेगा भारी नुकसान

Report:-Amit Bhargava/Mathura

मथुरा के सुरीर बाजना नौहझील ओर बलदेव क्षेत्र में हुई बारिश के साथ ओले पड़ने से सरसों व आलू की फसल में नुकसान से किसानों के चेहरे मुरझाए गए है इंद्र के प्रकोप ने अन्नदाता को हिला कर रख दिया है, किसानों का कहना है कि इस समय वे मौसम हुई बारिश व ओले पड़ने से काफी नुकसान हुआ है.

किसानों को नुकसान

क्षेत्र के गांव सरकोरिया बैकुंठपुर नगला मौजी सुरीर आदि स्थानों पर बारिश के साथ ओले पड़ते देख किसान हे राम हे राम पुकारने लगे किसान कन्हैया लाल राघव शिवशंकर संजय रावत महेश कुमार जीतू राजकुमार आदि किसानों का कहना है कि बारिश से गेहूं की फसल को तो फायदा है.

मथुरा में अज्ञात लोगों ने मारी जूनियर इंजीनियर को गोली, मौके पर मौत

लेकिन आलू और सरसों की फसल को इस वारिश से नुकसान हो गया है 24 घण्टे से रुक रुक कर वारिश हो रही है इसी के चलते तमाम इलाको में किसानों के चेहरों पर शिकन के बादल मंडराए हुए है.

कई किसान इसको गेहू ओर सरसो के लिए फायदे मन्द बता रहे है तो कई किसान आलू और सरसों के लिए नुकसान दायक बता रहे है तो कुछ ओलो की वजह से कराह रहे है  ।

LIVE TV