
REPORT- AMRIT LAL
बस्ती – ससुर ने लखनऊ में राड सर पर मार्कर दमाद की हत्या , दमाद की लाश को ठिकाने लगाने के लिए ससुर ने बक्से में भरकर बस्ती लेकर आया जहां कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े बन कटरा चौकी इंचार्ज ने मुखबिर की सूचना पर संदेश पिकअप को चेकिंग के नाम पर रुकाया गया तो लाश की बदबू आ रही थी । पुलिस ने जब पिकअप की तलाशी ली गई तो बक्से में लाश मिला, ससुर को पुलिस नेगिरफ्तार किया ।
बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़े मन चौकी कटरा द्वारा एक संदिग्ध पिकअप गाड़ी की बक्से में लाश मिलने से सनसनी फैल गई वहीं पुलिस ने जब पिकअप में बैठे 1 लोग को पूछताछ की तो पता चला कि यह हत्या लखनऊ में कर लाश को ठिकाने लेकर गोरखपुर की तरफ जा रहे थे । इस घटना में 4 लाख की लेनदेन का मामला सामने आया है
मृतक कमाल अहमद ने अपने ससुर नजीमुद्दीन से चार लाख रुपए लिए थे घर बनवाने के नाम पर लिये थे बार-बार ससुर द्वारा दमाद से पैसा मांगा जा रहा था लेकिन दमाद पैसा नहीं दे रहे थे जिसको लेकर ससुर काफी नाराज था और मृतक की पत्नी मृतक की पत्नी अपने पिता के साथ मिलकर अपने पति को लखनऊ के हबीबपुर में सब्बल से मार कर 3 जनवरी की रात को कमाल की हत्त्या कर दी गई।
वकील की हत्या के बाद राजधानी में वकीलों में रोष, पुलिस प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
इस हत्याकांड में मृतक की पत्नी भी शामिल थी वही बस्ती पुलिस ने गश्त के दौरान पिकअप को पकड़ा और जब पिकअप में से बदबू आने लगी तो जब बक्सा ताला तोड़कर देखा गया तो पता चला बक्से में लाश पड़ी हुई है वहीं पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीणा ने बताया कि लखनऊ पुलिस को सूचना दे दी गई है वहीं लखनऊ जिले के ठाकुरगंज थाने में गुमशुदगी का f.i.r. भी लिखा हो गया है