आज है मिस्र का राष्ट्रीय दिवस, प्रणब मुखर्जी ने दी बधाई

मिस्रकाहिरा | मिस्र देश में 23 जुलाई को राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता हैं। भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मिस्र के राष्ट्रीय दिवस (23 जुलाई) की पूर्व संध्या के अवसर पर वहां की सरकार और लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “भारत सरकार, यहां के लोगों और मेरी ओर से मिस्र की सरकार और वहां के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस के अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए मुझे अति प्रसन्नता हो रही है।”

यह भी पढ़ें : कश्मीर के पाकिस्तान में शामिल होने का इंतजार : शरीफ

आपसी लाभ के लिए समर्थन की आवश्यकता है 

उन्होंने कहा, “हमें संतुष्टि है कि दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक रूप से गर्मजोशी और पारंपरिक मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। हम मिस्र की संसद में अपनी जिम्मेदारी संभालने के साथ राजनैतिक ढांचे के सफलतापूर्वक संपन्न होने पर प्रसन्न हैं। हमें विश्वास है कि मिस्र की सरकार और वहां के लोग देश के प्रति आपकी दृष्टि से लाभान्वित होंगे और आपके द्वारा निर्धारित किए गए सुधार एजेंडा को लागू करेंगे।”

राष्ट्रपति ने कहा, “भारत अरब देशों में मिस्र को महत्वपूर्ण साझेदार और पिछले वर्ष नई दिल्ली में आयोजित भारत-अफ्रीका फोरम सम्मेलन-3 में आपकी सहभागिता तथा योगदान को महत्वपूर्ण मानता है। हम हाल ही में दोनों देशों के आपसी हित के विविध क्षेत्रों में व्यापक सहयोग बढ़ाने का स्वागत करते हैं। भारत और मिस्र की सामाजिक और आर्थिक चुनौतियां एकसमान हैं इसलिए आपसी लाभ के लिए नजदीकी सहयोग और समर्थन की आवश्यकता है। मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि दोनों देश बहुपक्षीय मंचों पर मिलकर सहयोग कर रहे हैं। इस अवसर पर मैं आपके अच्छे स्वास्थ्य और मिस्र के मित्रवत लोगों की समृद्धि और प्रगति की कामना करता हूं।”

यह भी पढ़ें : मोदी ने किया तय योगी नहीं होंगे सीएम कैंडिडेट

LIVE TV