नागरिकता संशोधन विरोधः प्रदर्शन की आशंकाओं के चलते प्रशासन हाई अलर्ट

रिपोर्ट – सतीश कुमार

बाराबंकी – नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर प्रदेश में भड़की हिंसा और विरोध को देखते हुए बाराबंकी जिला प्रशासन हाईअलर्ट पर है़। जिले में धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा को लेकर प्रशासन कल से ही सभी धर्मो के लोगो से लाउडस्पीकर के द्वारा शांति की अपील कर रहा है़।

वहीं जिलाधिकारी आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर भी लगातार मुस्लिम समुदाय के लोगों और आम नागरिकों के साथ बैठक कर उनसे भी शांति व्यवस्था और कानून कों हाथ में ना लेने की अपील कर रहे है़।

साथ ही जिलाधिकारी आदर्श सिंह व पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर की अगुवाई में पूरे जिले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल के साथ पीएसी के जबानों की तैनाती कर नजर रखी जा रहीं है़।

इस संबंध में जिलाधिकारी आदर्श सिंह ने बताया की जिले में स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है़ मुस्लिम भाईयो के साथ हिंदू भाईयो ने भी आश्वासन दिया है़ की जिले में किसी भी प्रकार की हिंसा नही होगी।

प्रशासन ने किया जेल का निरीक्षण. शहर के एंट्री पॉइंट पर बढ़ाई सुरक्षा

साथ ही जिलाधिकारी ने येभी बताया की जिले कों कई जोन में बांटा गया है़ पुलिस बल के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी नजर बनाये है़।

LIVE TV