
रिपोर्ट- शिवा शर्मा
लखनऊ – लखनऊ में प्रदर्शन के नाम उपद्रववियो में जमकर बवाल काटा और पत्थरबाज़ी करते हुए पुलिस चौकिया फूंक दी। स्तिथि पर काबू पाने के लिए पुलिसकर्मियो ने जमकर मशक्कत की लेकिन बवालियों लखनऊ शहर में अफरातफरी का माहौल पैदा कर दिया।
केंद्र सरकार व CAA और NRC के खिलाफ विरोध दर्ज कराने वाली भीड़ अचानक उग्र हो गयी। लखनऊ शहर के खदरा इलाके से भड़की आग थोड़ी देर में लखनऊ के पश्चिमी इलाके में पहुंच गयी। एक के बाद एक उपद्रवी पुलिस पर पथराव करते हुए आगजनी करने लगे। लखनऊ के हसनगंज का खदरा इलाका जहा बवालियों ने मदेयगंज चौकी फूंक डाली। मदेयगंज चौकी के बाहर खड़ी सभी पुलिस की गाड़ियों। को भी पथरबाज़ो ने आग के हवाले कर दिया।
पुलिस ने जब बवालियों पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले दागे तो उग्र विरोध करते हुए बवालियों ने पुलिसकर्मियो पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए जहा पूरा इलाका मानो पुलिस का दुश्मन हो गया हो |
मौके पर स्तिथि का जायज़ा लेने के लिए खुद एसएसपी डीएम पहुंचे। चौकी का मुआइना करने के बादउन्होंने अस्वस्थ किया की हालात पर काबू पा लिया गया है और अराजकतत्वों को पकड़ने के निर्देश दे दिए गए है। डीएम से बातचीत की हमारे संवाददाता शिवा शर्मा ने |
डीएम के दौरे के बाद भी लखनऊ के पश्चिमी इलाके में रूमी गेट के पास बवालियों के तांडव की सूचना मिली। .जहा पुलिस पर पथराव करते हुए। भीड़ ने सतखंडा चौकी को आग के हवाले कर और देखते ही देखते चौकी के साथ वहा खड़े वाहनों को भी आग लगा दी |
बवाल का सिलसिला यही नहीं थमा पुलिस द्वारा सड़क से खदेड़ने के बाद भीड़ गली कूचे से रह रहकर पुलिस टीम पर पथराव करते हुए उन्हें ललकार रही थी। और पुलिस भी भीड़ की आड़ में छुपे अराजकतत्वों को पकड़ने और उन्हें डराने के लिए आगे बढ़ रही थी लेंकिन नकाब बाँध कर पत्थरबाज़ी करने वाले युवा पुलिस की एक ना सुन रहे थे। बार बार पुलिस पार्टी भीड़ से निवेदन कर रही थी। वो पत्थरबाज़ी न करे अन्यथा उनके ऊपर कानूनी कार्यवाई हो सकती है। लेकिन नकाबपोश ये सब कहा मानने वाले थे |
रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण को प्रशासन ने हटवाया, किया जाएगा ये काम
पूरे पश्चिमी इलाके में फ़ोर्स के साथ पैदल भीड़ पर काबू पाने के लिए। अफसर निकले और एक एक कर लोगो को पकड़ने की कवायद शुरू हुई