हैदराबाद की रेप कांड ! आरोपियों को पुलिस द्वारा एनकाउंटर करने पर उठे सवाल…

SURENDRA DHAKA

देहरादून

हैदराबाद की रेप पीड़िता के आरोपियों को पुलिस द्वारा एनकाउंटर में मार गिराने को लेकर जहां पूरा देश उस समय जश्न मना रहा था आज उत्तराखंड राजधानी के आंदोलनकारी महिला मंच ने उस पर सवाल उठाना शुरू कर दिया है.

 

 

आज एक बैठक के दौरान आंदोलनकारी महिला मंच की अध्यक्ष निर्मला बिष्ट ने सवाल खड़े करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस को किसने अधिकार दिया कि वह आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया क्योंकि यह काम न्यायालय का है.

NEWS LIVE – बीजेपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस…

 

न्यायालय में दोषी होने पर उसको सजा न्यायालय ही दे सकता है इस तरह के असंवैधानिक कार्य करने की हम निंदा करते हैं साथ ही उन्होंने बताया कि आज निर्भया कांड को लेकर 7 वर्ष हो गए हैं उसको भी अभी तक न्याय नहीं मिला है वहीं दूसरी ओर उन्होंने कहा कि आज देश में जिस प्रकार महिलाओं के साथ रेप हो रहे हैं.

दरअसल उनके लिए सरकार को फास्टट्रैक के साथ ही कम से कम एक दो महीने में ही सजा का प्रावधान करना चाहिए उन्होंने कहा कि आज मुजफ्फरनगर कांड के दोषियों तक को भी सरकार द्वारा सजा नहीं दी गई सरकार को चाहिए कि तुरंत उनके दोषियों को और उन्नाव हैदराबाद सहित जितने भी देश के अंदर रेप के केस हुए हैं उनके लिए अलग से कोर्ट बनाकर एक दो महीने में ही सुनवाई की जानी चाहिए.

LIVE TV