रामपुर में कब्र से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा विवाहिता का शव, ससुराल वालों पर है हत्या का आरोप

Report:- Faheem Khan/Rampur

मामला रामपुर थाना गंज क्षेत्र के काशीपुर गाँव है जहाँ निवासी सलीम का फरीदाबाद की रहने वाली एक युवती जिसका नाम माला था उससे प्रेम प्रसंग हो गया जिसके चलते दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाई इस प्रेम कहानी का जब माला के घर वालों को पता चला तो वे इसके खिलाफ थे और युवक सलीम के घर वाले भी इसके खिलाफ थे. लेकिन दोनों ने अपने घरवालों की नाराजगी के बावजूद निकाह कर लिया और एक साथ रहने लगे लड़की माला से निशा बन गई और सलीम ने मुस्लिम रीति-रिवाज से साल 2016 में निशा यानी माला से शादी कर ली.

उसके बाद यह लोग रामपुर आकर काशीपुर रहने लगे वही निशा की मां बीना देवी ने फरीदाबाद थाने में 23-7-2016 को अपनी बेटी की गुमशुदगी भी फरीदाबाद में दर्ज कराई थी यह लोग अपनी जिंदगी साथ में गुजारने लगे और फिर एक इनके बच्चा भी हुआ 4 नवंबर को निशा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई उसके बाद उसको शव को सुपुर्द ए खाक किया गया.

कब्र से बाहर निकाला शव

जिसकी सूचना मृतक युवती निशा की मां बीना देवी को लगी तो वे तुरंत अपनी बेटी की ससुराल काशीपुर पहुंची जहां उनको पता चला कि उनकी बेटी को दफन कर दिया गया.

उसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत आला अधिकारियों से की उसकी शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी के आदेश पर मृतक माला यानी निशा का शव कब्र से निकाला गया और उस को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया इस मामले पर मृतक की माँ बीना देवी की तहरीर पर 3 लोगो सलीम,इस्लाम,असलम के खिलाफ पुलिस ने थाना गंज में मुकद्दमा दर्ज किया है.

आगरा में आकर्षण का केंद्र बनी शाहजहां गार्डन की नक्षत्र वाटिका, देखकर सैलानी हुए उत्साहित

वहीं मृतक माला उर्फ निशा की मां बीना देवी ने बताया 4 साल पहले सलीम उनकी बेटी को भगा कर ले आया था डेढ़ साल के बाद पता चला कि उनके बच्चा हुआ है तो वह मिठाई लेकर गया था. वहां से पता करते करते हम यहां पर आए थे. हमारी लड़की अपने घर से जेवर और कुछ कैश लेकर गई थी. जब तक वह था तो उसने उनकी बेटी को सही से रखा जब पैसा खत्म हो गया. तब इसने 2 लाख और हम से मांगे जब हमने नहीं दिया तो उसने हमारी लड़की का कत्ल कर दिया.

वहीं इस मामले पर हमने सहायक पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता से बात की तो उन्होंने बताया बीना देवी जो फरीदाबाद की रहने वाली हैं. उनके द्वारा एक मुकदमा दर्ज कराया गया था. उसी क्रम में जिलाधिकारी के आदेश पर और उप जिलाधिकारी और मेरी मौजूदगी में युवती के शव को कब्र से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

LIVE TV