टीवी का रियाल्टी सो बिग बॉस 13 में वीकेंड का वार में सबसे बड़ा खुलासा हुआ हैं । वहीं देखा जाए तो बिग बॉस के घर में अरहान खान की एंट्री के बाद रश्मि देसाई को बेहद ख़ुशी हुई था ।लेकिन अरहान की शादी की खबर सुनकर रश्मि देसाई जैसे टूट सी गयी हैं ।
बतादें की बिग बॉस के घर एक अन्दर ही अरहान ने रश्मि को प्रपोज किया था । लेकिन शनिवार को जब सलमान खान ने अरहान की पोल खोल दी वहीं सलमान का कहना था की अरहान की शादी हो चुकी हैं और उनका एक बच्चा भी हैं। देखा जाए तो ये नात सुनकर रश्मि हैरान रह गई और वो फूट – फूटकर रोने लगी।
एक ही समुदाय के दो पक्षों में संघर्ष, मारपीट में तीन लोग घायल…
वहीं सलमान खान रश्मि देस्सी को समझाते हुए घर के अन्दर नज़र आ रहे हैं। जहां इसका प्रोमो अभी सबके सामने आया हैं। जहां आज ये एपिसोड टेलीकास्ट होगा। वहीं सलमान घर के अन्दर जाकर रश्मि का फैसला जानेगे।
ये सब होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग रश्मि के सपोर्ट में आ गए । साथ ही अरहान का विरोध करने लगे । सोशल मीडिया पर लोग रश्मि से हिम्मत ना हारने के लिए कह रहे हैं । #StayStrongRashami भी टि्वटर पर ट्रेंड होने लगा है । लोग अरहान की पोल खुलने से काफी खुश नजर आ रहे हैं ।