अस्पताल में प्रसुता की मौत पर हंगामा, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

रिपोर्ट-विशाल सिंह

गोंडा – गोंडा के कर्नलगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू किया जिसके बाद अस्पताल परिसर में लोगों का भयंकर जमावड़ा शुरू हो गया।

परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि महिला की मौत का कारण सरकारी अस्पताल की लापरवाही है और अस्पताल में जमकर हंगामा किया साथ ही अस्पताल प्रशासन को महिला की मौत का कारण बताया। हंगामे की सूचना पाकर भारी सुरक्षा के साथ पुलिस मौके पर पहुँची और परिजनों को समझा बुझाकर हालात को काबू में किया। इस पूरे मामले पर कर्नलगंज अस्पताल प्रशासन का कहना है कि प्रसूता के परिजनों का आरोप बेबुनियाद है।

मामला रेवारी गांव का है। जहां की रहने वाली महिला अप्सरा जो गर्भवती थी तथा उसकी हालत काफी नाजुक थी ।जिसके बाद परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। महिला की हालत नाजुक होने की वजह से डॉक्टर ने उसे तुरंत जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

इसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को कॉल किया लेकिन एंबुलेंस के आने में देरी के कारण परिजन उसे निजी अस्पताल लेकर चले गए। जहां कुछ समय उसका इलाज चला लेकिन महिला की हालत काफी नाजुक होने की वजह से उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजन दोबारा उसे सामुदायिक स्वास्थ्य कर्नलगंज लेकर आए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। इसके बाद परिजनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों पर महिला की मौत का आरोप लगाया।

सर्दियों के मौसम में दही खाना आपकी सेहत के लिए है फायदेमंद , जाने कैसे…

इस घटना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस टीम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कर्नलगंज सीएचसी अधीक्षक डॉ सुरेश चंद्र ने बताया कि महिला की मृत्यु निजी अस्पताल ले जाने के दौरान हुई। महिला की मौत सीएससी में नहीं हुई है सारा मामला सीसीटीवी में कैद है। निजी अस्पताल में महिला की मौत हुई है।

LIVE TV