चार पुत्रियों को जन्म देना बना अभिशाप! महिला को जाने से मारने की कोशिश

REPORT-NAFEES ALI

मैनपुरीः एक विवाहिता को चार पुत्रियों को जन्म देना बन गया अभिशाप जिसके चलते महिला के साथ मारपीट की जाती थी। पंचायत करने पहुंचे मायके पक्ष के लोगों के साथ पंचायत के दौरान की गई थी मारपीट जान से मारने की नियत से की गई फायरिंग तमंचे से कारतूस का खोखा एवं तमंचा आ गया लहराता हुआ वीडिओ वायरल हुआ।

पूरा मामला जनपद के कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरतपुर रूपपुर का है इस गांव के रहने वाले सत्य राम की शादी अनीता के साथ हुई थी सत्यराम प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है जिसके चार पुत्रियां क्या जन्मी कि अनीता के लिए अभिशाप बन गई परिवार के सभी जन अनीता को आए दिन परेशान करते रहते हैं अनीता के तीन पुतरिया शादियों के अनीता के देवर अवध बिहारी रघुनंदन घनश्याम एवं पति सतराम भी अपने परिजनों के साथ पत्नी को मानसिक एवं शारीरिक कष्ट देने लगे सतराम को एक पुत्र की आज भी आस थी।

वह पूरी न कर पाने पर अनीता के ससुराली जन उसकी पुत्रियों के साथ घर से निकालने के लिए तुले हुए थे जिसको लेकर उसका उत्पीड़न आए दिन जारी रहता था जिसकी शिकायत उसने अपने मायके भाइयों से की जिसकी पंचायत करने मायका पक्ष जब गांव में पहुंचा तो ससुराली जन विवाद करने लगे।

लाठी डंडा लेकर मां के पक्ष के लोगों को मारपीट करने लगे विवाद इतना बढ़ गया कि ससुराल पक्ष से उसका एक देवर कानून व्यवस्था को तार-तार करते हुए घर में रखा देसी तमंचा लेकर आया और अनीता को जान से मारने की नियत से फायरिंग कर दी जिसका वीडियो तमंचा लहराता हुआ एवं तमंचे में फंसा कारतूस का खोखा निकलता हुआ वायरल हो गया।

महिला सिपाहियों का पीछा कर रहे मनचले! प्रदर्शन कर जताया विरोध

किसी तरह मामले को शांत किया गया पीड़ित अनीता इस संबंध में थाना कोतवाली पहुंची जहां उसने पूरी घटना पुलिस को बताई पुलिस ने महिला की तहरी लेते हुए चिकित्सीय परीक्षण कराया और मामले की जांच में जुट गई है

LIVE TV