दर्दनाक! स्लोगन शीरे के टैंक में गिरे दो लोगों की दम घुटने से मौत

रिपोर्ट- नफीस अली

मैनपुरी– जनपद मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के गांव में आठवां से बंद सीरे के टैंक को गुरूवार की देर रात्रि शीरा के टैंक से मजदूर को बचाने के लिए गयें स्कूल संचालक सहित दो लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। दो लोगों की मौत से गांव में गमगीन माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस नें दोनो शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बी ओ पूरा मामला भोगांव क्षेत्र के ग्राम परतापुर का है इस गांव मैं सीरे का अवैध कारोबार चल रहा था जो पुलिस ने बिल्कुल बंद करवा दिया था आठ माह के अंतराल में उस टैंक की साफ सफाई करने के लिए फर्रुखाबाद निवासी 40 बर्षीय मजदूर कलक्टर सिंह उर्फ कादिर गांव में ही बने टैंक को पुलिस छुपतेे छुपाते देर रात्रि 10 बजे के लगभग टैंक की सफाई करने जा रहा था।

जैसे ही उसने बंद शीरे के टैंक को खोला उसी समय एक सेे जहरीली गैस निकली जिससे बेहोश होकर मजदूर टैंक में ही गिर गया। गिरने की आवाज सुनकर गांव के ही 30 बर्षीय स्कूल संचालक धर्मेन्द्र कुमार उर्फ लला उसे बचाने के लिए शीरा के टैंक में गयें। वैसे ही वह भी बेहोश हो गया जहरीली गैस से मजदूर और स्कूल संचालक की दम घुटने से मौत हो गई।

यूपी बोर्ड परीक्षा को नकल विहीन बनाने की तैयारी, किए जाएंगे ये बदलाव

रात्रि को ही घटनास्थल पर गांव के ग्रामीणों की भींड एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस नें दोनो के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एक साथ दो मौत होने से गांव परतापुर में गमगीन माहौल है।

LIVE TV