किसानों को मिली बड़ी राहत, चीनी मिल ने शुरू की पेराई किया जाएगा भुगतान

Riport- ANSHUL JAIN

बदायूं –बदायूं शेखूपुर स्थित दी किसान सहकारी चीनी मिल का आज हवन पूजन के साथ पिराई सत्र शुरू हो गया है। यूपी सरकार के नगर विकास मंत्री महेश चंद गुप्ता और जिलाधिकारी, कुमार प्रशान्त एसएसपी अशोक कुमार त्रिपाठी ने हवन पूजन कर पेराई सत्र शुरू कराया।

 


बदायूं जिले के शेखूपुर स्थित दी किसान सहकारी चीनी मिल पेराई सत्र शुभारंभ हो चुका है। चीनी मिल का इस बार विस्तारीकरण भी किया जाएगा। जिसको लेकर शासन से मंजूरी भी मिल चुकी है।

पेराई सत्र के शुभारंभ के अवसर पर जिलाधिकारी कुमार प्रप्रशान्त ने बताया कि इस बार किसानों को किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होने दी जाएगी। चीनी मिल जिन किसानों का पैसा बकाया है। जल्द ही उसका भुगतान कराया जाएगा और इस बार किसानों को तुरंत उनकी पर्चियां दी जाएंगी । ताकि उन्हें भुगतान के मामले में किसी प्रकार की समस्या ना हो। जिलाधिकारी ने बताया कि इस बार बदायूं जिले में लगभग 19623 हेक्टेयर गन्ना का रखवा है जो समय से चीनी मिल पहुंचने की उम्मीद है।

वही पेराई सत्र के शुभारंभ के अवसर पर यूपी सरकार के नगर विकास मंत्री महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद देता हूं जो उन्होंने चीनी मिल की क्षमता बढ़ाने को निर्देश दे दिए हैं।

दर्दनाक! स्लोगन शीरे के टैंक में गिरे दो लोगों की दम घुटने से मौत

उन्होंने कहा अब तक यहां गन्ना कम पढ़ता था इसकी वजह से गन्ना किसान प्राइवेट चीनी मिलों में अपना गन्ना लेकर जाते थे लेकिन वहां उन्हें भुगतान की समस्या होती थी इस समस्या को खत्म करने के उद्देश्य चीनी मिल प्रशासन द्वारा ऊपर प्रस्ताव भेजा गया था जिसके आधार पर मुख्यमंत्री ने चीनी मिल की क्षमता बढ़ाने की लिए मंजूरी दे दी है इससे सीधा किसानों को फायदा मिलेगा

LIVE TV