
भारतीय क्रिकेट टीम अब दूर की सोच के साथ मैदान में उतर रही है. टीम के हेड कोच रवि शास्त्री ने भी साफ कर दिया है कि अब वे अगले साल होने वाले T20 विश्व कप की तैयारी में जुटे हैं. इसलिए युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, ताकि वे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें और विश्व कप में भारत को जिताने में अपना सहयोग भी दें.
IND vs Bangladesh टी20 में मिला है मौका-
इसी लिहाज से भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए पहले T20 मैच में शिवम दुबे को पहला मैच खेलने का मौका दिया गया. हालांकि पहले मैच में वे ज्यादा कुछ नहीं कर सके और एक ही रन बनाकर आउट हो गए.
इसके अलावा संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर को भी इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है. बहुत संभव है कि आने वाले दिनों में वे टीम के साथ खेलते हुए दिखाई दें.
भारत के बाद अब अफगानिस्तान से दुश्मनी मोल ले बैठा पाकिस्तान, कर दी ये घिनौनी हरकत
इसके अलावा यजुवेंद्र चहल को एक बार फिर टीम में शामिल किया गया है. यजुवेंद्र चहल अपने खेल से हमेशा से प्रभावित करते रहे हैं. इस सीरीज के पहले मैच में यजुवेंद्र चहल ने एक विकेट ले लिया. अब वे 50 विकेट लेने से महज तीन विकेट ही दूर हैं. अगर बाकी बचे हुए दो मैचों में भी उन्हें खेलने का मौका मिला तो वे यह मील का पत्थर जरूर हासिल कर लेंगे. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन से आगे भी निकले सकते हैं. यजुवेंद्र चहल के अब 47 विकेट हो गए हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह अब तक 51 और अश्विन 52 विकेट ले चुके हैं.