
रिपोर्ट- AJAY MISHRA
बरेली- स्पा मसाज पार्लर में चल रहे सेक्स रैकेट का बरेली की इज़्ज़तनगर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मसाज पार्लर से 5 युवती और 9 युवकों को गिरफ्तार किया और और मौके से कई आपत्तिजनक चीजे भी मिली है।
इज़्ज़त नगर थाने में चेहरे से अपनी इज़्ज़त को छुपाती ये वही युवतियां है जो मसाज पार्लर के नाम पर देह व्यापार के धंदे में लिप्त थी। पुलिस ने जिन पांच युवतियो को गिरफ्तार किया है उनमे से कुछ असम और कुछ दिल्ली की रहने वाली है।
पुलिस ने मसाज पार्लर से 9 युवकों को भी पकड़ा है। पार्लर से कई आपत्तिजनक चीजे भी मिली है। इस मामले में डिप्टी एसपी पीतम पाल सिंह का कहना है की उनको लंबे समय से सूचना मिल रही थी जिसके बाद उन्होंने मुखबिर की सटीक सूचना पर पीलीभीत रोड स्थित फीनिक्स मॉल के सामने चल रहे मसाज पार्लर पर छापा मारा तो वहां से 5 युवतियां और 9 युवक गिरफ्तार किये गए है।
वही इस मामले में गिरफ्तार की गई युवती का कहना है की वो दिल्ली की निवासी है और उसे मसाज पार्लर में नौकरी के लिए उसकी सहेली ने कहा था जिसके बाद वो दिल्ली से यहां आकर जॉब कर रही थी।
दिवाली के पटाकों और बढ़ते वाहनो ने यूपी के इस जिले को बनाया सबसे जहरीला शहर
उसने बताया की उसे 15 हजार रुपये महीने मिल रहे थे। वही दूसरी युवती असम की है उसका कहना है की वो भी मसाज पार्लर में नौकरी कर रही थी। मसाज पार्लर से पकड़े गए युवक का कहना है की वहां पर सिर्फ मसाज होता था सेक्स रैकेट नही चल रहा था।
मसाज पार्लर के नाम पर देश के कई हिस्सो में उस तरह से देश व्यापार का कारोबार फल फूल रहा है। जरूरत है ऐसे में सरकार को कोई ठोस कदम उठाने की।