यूपी के बदायूँ में दिखा दबंगों का कहर, युवक को पीटकर पूरे गाँव में घुमाया

REPORT-ANSHUL JAIN/BUDAUN

यूपी के बदायूँ से दो अलग अलग ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जिनको देखने के बाद आप कहने पर मजबूर हो जायेगे की यूपी में कानून का राज नही गुंडा राज चलता है और यूपी के बारे में की गई हाई कोर्ट की टिप्पणी कि यूपी में जंगल राज है सही लगने लगेगी।देखिये यह रिपोर्ट-

पहली तस्वीर जिले के जरीफनगर थाना इलाके की है जहां भोयश गांव में राजीव शर्मा से वीरेश जाटव ने एक मोबाइल फ़ोन खरीदा थाऔर उस पर कुछ पैसे बाकी रह गए जब राजीब ने पैसे मांगे तो वीरेश ने पैसे देने में लाचारी दिखाई. फिर क्या था पंडित जी ने अपने लोगों को बुला लिया और वीरेश को पकड़कर पीटते हुए पूरे गाँव मे घुमाया।

दबंगों का कहर

इसके बाद दूसरा पक्ष भी लामबंद हो गया।मात्र चन्द रुपयों की बात पर मानवता और मानवाधिकारों को ताखपर रखकर किसी को पीटते हुए गाव की गलियों में घुमाना गुंडा राज नही तो क्या है।

दूसरा मामला जिले के उसहैत थाना इलाके के गाँव नौगवां नसीरनागर का है यहां भी दलित विरादरी के एक युवक को कुछ लोगो ने पीट डाला जब पीड़ित थाने गया और अपना मुआयना कराने को मजरूमी चिट्ठी लेकर अस्पताल गया.

कल पूरा देश मनाएगा सरदार पटेल का जन्मदिन, मिलेगा राष्ट्रीय एकता का संदेश

तो ठाकुर विरादरी के दबंग आकास और विकास को नागवार गुजरा और हाथों में छुरी और डंडे लेकर पीड़ित के घर जा पहुचे और दनादन गालियों की बौछार कर डाली किसी ने पूरे घटना का वीडियो बना लिया और बाद में कुछ लोगो ने साहस दिखाते हुए दबंगई दिखा रहे दोनो लोगो को वहां से दौड़ा दिया।

इन दोनों मामलों के बारे में जब जिले के एसपीआरए से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दोनों ही मामलों में मुकद्दमा दर्ज कराया जा रहा है।किसी को कानून नही तोड़ने दिया जाएगा।

LIVE TV